स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. मानसिंह राही की 33वीं पुण्यतिथि पर हुआ आदरांजलि समारोह
राही जैसी शख्सियत मिलना आज के युग में दुश्वर- डाॅ. मिश्र
उज्जैन। मानसिंह राही जैसी शख्सियत का आज के युग में मिलना दुश्वर हो गया है। उस जमाने में राही के विचारों और गीतों से मिल गेट के बोर्ड लिखे उद्गार से आंदोलनों को गति मिलती थी और समाज का शोषित और पीड़ित वर्ग व्यवस्था बदलने के लिए लामबन्द हो जाता था।
यह बात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. कॉमरेड मानसिंह राही की 33वीं पुण्यतिथि पर आयोजित आदरांजलि समारोह को संबोधित करते हुये विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद डॉ. रामराजेश मिश्र ने कही। डॉ. मिश्र ने कहा कि मैने विक्रम विश्वविद्यालय में अपने कुलपति कार्यकाल के दौरान स्व. राही पर शोध कराया। डाॅ. मिश्र ने आज केें युवाओं को मानसिंह राही से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलने का आव्हान किया। डाॅ. मिश्र ने कहा कि मुझे पुराने शहर से नये शहर में लाने का श्रेय मेरे गुरु स्व. राही को है, में उनकी सायकल लेकर चलता था और उन्होंने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा। डॉ. मिश्र ने कहा कि मेरा राही के साथ जमूरे और उस्ताद का रिश्ता था एक जमूरा अपने उस्ताद के बारे में क्या जान सकता हे? डॉ. मिश्र स्व. राही के साथ बिताये समय के अनुभव को व्यक्त करते हुए भावुक हो गये। कार्यक्रम में पत्रकार डॉ. देवेंद्र जोशी और मालवी कवि मोहन सोनी ने राही के प्रसिद्ध गीत जब तक नभ में चाँद सितारे अमर रहेगा नाम महाकाल की उज्जयिनी को बारम्बार प्रणाम से लेकर श्रृंगार रस और क्रांतिकारी गीतों के साथ सहित्य की विधा में राही के योगदान की चर्चा की। अध्यक्षता करते हुई वरिष्ठ साहित्यकार शिव चैरसिया ने राही के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि राही ने अपने जीवनकाल में युवाओं को प्रेरणा देकर ऊंचाइयों तक पहुचाया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण डॉ. रामराजेश मिश्र हैं जो विक्रम के साथ दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। कार्यक्रम मे एडवोकेट सुभाष गोड़ और शमीम अहमद खान ने मजदूर आंदोलनों में राही की भूमिका पर प्रकाश डाला।
पत्रकारों का सम्मान
मानसिंह राही की 33वीं पुण्यतिथि समारोह के दौरान राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा भारत की और से सिटी चैनल के डायरेक्टर मनोज पारीख और अर्जुनसिंह राही ने शहर के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार योगेंद्र माथुर, नरेश सोनी, निसार खान, विजय उपाध्याय, सुनील मगरिया, प्रदीप मालवीय, लालचन्द गोमे, अब्दुल हमीद राही, शादाब अंसारी, जितेंद्र ठाकुर, भारत पंडाला, पुष्करण दुबे, सचिन सिंहा, पंकज जायसवाल, लखन यादव, महेंद्र राय, दीपेश वाधवानी, विशाल मोड़, दीपक शर्मा, रोहित परांते को संवादवीर सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रफीक नागोरी के संयोजन में काव्य गोष्ठि और मुशायरे में कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। राही स्मृति समारोह में सत्यनारायण पुरोहित, रियाज खान, संजय ठाकुर, पार्षद शैलेन्द्र यादव, कपूरचंद यादव, मनोज त्रिवेदी, विजय ठाकुर, राजेश ठाकुर, मनोज ठाकुर, गजेंद्र सिंह तोमर, भीमसिंह राही, कमलसिंह राही, रघुराजसिंह राही, कृष्णसिंह, गोविन्द, दिव्यांश, ऋषभ, सौम्य सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।