पंचक्रोशी यात्रियों को किया आलूबड़े, नुकती, संतरा तथा छाछ का वितरण
उज्जैन। सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच एवं महाकालेश्वर पंचकोशी यात्रा भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 3 क्विंटल आलू बड़े, एक क्विंटल नुकती, 2 क्विंटल संतरा एवं छाछ का वितरण कर पंचकोशी यात्रियों की सेवा की। इस मौके पर सुरेश जायसवाल, नितिन मुसले, अनिल शर्मा, चेतन जायसवाल, नरेंद्र गुप्ता, शिवम जायसवाल, हरीश श्रीवास्तव, सुभाष जैन, पंकज जायसवाल, मुकेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, रवि जायसवाल, शुभम जायसवाल आदि ने संकल्प लिया कि आगे भी इसी तरह समाज सेवा की जावेगी।