मजारे नजमी में प्रबंधकों का सम्मान
उज्जैन। मजारे नजमी की व्यवस्थाओं को बखूबी निभाने वाले फस्र्ट मैनेजर शेख मुस्तफा सहित सभी मैनेजरों का सम्मान तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किया गया।
तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद फारूख एवं सचिव मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व दुबई के मदनी से स्थानांतरित होकर मजारे नजमी में पदस्थ हुए शेख मुस्तफा का स्थानांतरण गलियाकोट हो गया है। उनके द्वारा 3 वर्षों में मजारे नजमी तथा समाजहित में उत्कृष्ट कार्य किये गये। उनके इन कार्यों पर तोपखाना व्यापारी एसोसिएशन की ओर से शेख मुस्तफा, सेकंड मैनेजर शेख शब्बीर पालनपुरवाले, शेख शब्बीर भोपालवाला, शेख जाफर, मुल्ला अब्दुल काद, मुल्ला होजेफा का शाल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।