नशा करने पर नहीं मिलेगी दीनदयाल रसोई
उज्जैन । प्रदेश के सभी जिलों में दीनदयाल रसोई योजना के अन्तर्गत गरीब वर्ग को 05 रूपये में नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना का लाभ बड़ी संख्या में लोग ले रहे हैं। कुछ स्थानों से शिकायत आई है कि कुछ लोग नशा करके दीनदयाल रसोई में चले जाते हैं तथा भोजन करते हैं। इस सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को दीनदयाल रसोई से भोजन उपलब्ध न कराया जाये, जो वहां नशा करके आये।