आंगनवाड़ियों में मिले मध्याह्न भोजन
उज्जैन 25 मई। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने निर्देश दिये हैं कि वर्तमान में स्कूलों के अवकाशों के मद्देनजर आंगनवाड़ियों में मध्याह्न भोजन का प्रदाय बाधित न हो। सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि समय पर आंगनवाड़ियों में मध्याह्न भोजन सुनिश्चित हो। इसके साथ ही कुपोषण दूर करने के लिये सभी जिलों में प्रभावी कार्यवाही हो। बारिश से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जायें।