साँची दूध के एडवांस कार्ड पर इनामी योजना का ड्रा 25 अप्रैल को
उज्जैन । पशुपालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की उपस्थिति में 25 अप्रैल को भोपाल दुग्ध संघ की साँची दूध के एडवांस कार्ड पर इनामी योजना का ड्रा होगा। हबीबगंज डेयरी प्लांट स्थित भोपाल दुग्ध संघ में दोपहर 12.45 बजे ड्रा सम्पन्न होगा। इस अवसर पर दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक और दुग्ध संघ के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी और दुग्ध उपभोक्ता भी उपस्थित होंगे।