समय रहते बाढ़ नियंत्रण के सभी आवश्यक उपाय किये जाएं
उज्जैन । वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि पिछले वर्ष आयी बाढ़ को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समय रहते बाढ़ नियंत्रण के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जायें। श्री शुक्ल ने कहा कि नदियों में जल-निकासी को अवरुद्ध करने वाले चिन्हित स्थानों की तत्काल सफाई कर जल-प्रवाह को सुगम बनाया जाये। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर नदियों में चिन्हित स्थानों पर जमी गाद, मिट्टी और पत्थरों को निकाला जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य के लिये आवश्यक बजट के प्रस्ताव भेजें, ताकि बजट मंजूर किया जा सके।