top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जाये, संभागायुक्त श्री ओझा ने किया निरीक्षण

महाकाल मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जाये, संभागायुक्त श्री ओझा ने किया निरीक्षण


 

      उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव उंडासा का निरीक्षण किया। इसके बाद श्री ओझा ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशासक श्री एसएस रावत, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री आदि उपस्थित थे। दर्शन उपरान्त अधिकारियों ने मन्दिर के कंट्रोल रूम से एलईडी के माध्यम से दर्शनार्थियों की दर्शन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान फेसिलिटी सेन्टर, टनल गलियारा एवं मार्बल गलियारा एकदम खाली होने से संभागायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिकजेक में न रोककर फेसिलिटी सेन्टर, टनल गलियारा एवं मार्बल गलियारा में लाइन चलने दें, ताकि गर्म हवा से श्रद्धालु बच सकें।

      संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने दर्शन करने के बाद महाकाल मन्दिर परिसर में सफाई व्यवस्था का फीडबेक लेने हेतु लगे बोर्ड का भी अवलोकन किया और उन्होंने इस व्यवस्था की प्रशंसा की। इस दौरान प्रशासक श्री एसएस रावत ने संभागायुक्त को अवगत कराया कि इस व्यवस्था के बाद धीरे-धीरे अन्य व्यवस्थाओं के लिये दर्शनार्थियों से फीडबेक लेने के लिये बोर्ड लगाये जायेंगे, ताकि मन्दिर में किये जा रहे कार्यों का हमें फीडबेक मिल सके। संभागायुक्त ने कंट्रोल रूम में बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं दर्शन व्यवस्था पर चर्चा कर पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमती आशा सोलंकी को निर्देश दिये कि सामान्य दिनों में जिकजेक में दर्शनार्थियों को न खड़ा कर उन्हें फेसिलिटी सेन्टर, टनल गलियारा होते हुए मार्बल गलियारे में प्रवेश दें। उन्होंने यह निर्देश दिये कि अधिक भीड़ होने पर वर्तमान व्यवस्था चलाई जाये। इसके बाद संभागायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिकजेक, फेसिलिटी सेन्टर, टनल गलियारा एवं मार्बल गलियारे का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री क्षितिज शर्मा, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारीद्वय श्री दिलीप गरूड़ व श्री एसपी दीक्षित आदि उपस्थित थे।

Leave a reply