आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण 8 एवं 9 मई को
उज्जैन । आपदा प्रबंधन योजना के सम्बन्ध में उज्जैन जिले के 25 अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 8 एवं 9 मई को आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के होस्टल के सभागार ई-5 अरेरा कॉलोनी भोपाल में आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण प्रात: 10.30 बजे से प्रारम्भ होगा।
प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपर आयुक्त नगर निगम, परियोजना अधिकारी डूडा, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड, आरटीओ, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, उप संचालक कृषि, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक मत्स्य, उप संचालक पशु चिकित्सा, सहायक प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर तथा सहायक संचालक जनसम्पर्क को निर्देशित किया गया है।