ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में आयुष विभाग भागीदारी करेगा
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा 14 अप्रैल से चलाये जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में आयुष विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी जिला आयुष अधिकारियों को मुख्यालय से निर्देशित किया गया है। यह अभियान 31 मई तक जारी रहेगा। संचालनालय आयुष द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार सभी जिला आयुष अधिकारी व्यापक स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविर में भाग लेंगे। शिविर में यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग भी इन शिविरों में करें।