आवेदन ऑनलाइन ही लिये जायेंगे
उज्जैन । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के वर्ष 2017-18 हेतु आवेदन एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे हैं। स्वरोजगार हेतु इच्छुक आवेदक अपनी फोटो, अंकसूची, मूल निवासी, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, वोटर आईडी, कोटेशन परियोजना प्रतिवेदन आदि दस्तावेज सहित नजदीकी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेन्टर से आवेदन करें। आवेदन करने के उपरान्त आवेदक उक्त आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट एक प्रति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जमा करवायें। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय द्वारा सीधे आवेदन नहीं स्वीकारे जायेंगे।