बालश्री सम्मान के लिये आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । राष्ट्रीय बाल भवन नईदिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2016 हेतु सृजनात्मक गतिविधियों के 16 उपविषयों में 10 वर्ष से 16 वर्ष की आयु समूह के बच्चों को संभागीय बाल भवन उज्जैन से नामांकित किया जाना है। नामांकित बच्चों की राज्य स्तरीय चयन परीक्षा 31 जुलाई एवं 30 जुलाई को जवाहर बाल भवन भोपाल में आयोजित होगी।
बालश्री सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जाता है। इस सम्मान के लिये चयन प्रक्रिया चार क्षेत्रों- सृजनात्मक कला, सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण, सृजनात्मक लेखन में आयोजित की जायेगी। चयन प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर, क्षेत्रीय स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर होगी। इस हेतु आवेदन-पत्र बाल भवन उज्जैन से प्राप्त किये जा सकते हैं। पंजीकरण की अन्तिम तिथि 10 मई है। विस्तृत जानकारी के लिये सहायक संचालक बाल भवन उज्जैन से दूरभाष क्रमांक 0734-2524515 पर सम्पर्क किया जा सकता है।