top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों से आवेदन आमंत्रित

स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों से आवेदन आमंत्रित


 

उज्जैन । शासन द्वारा उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य जिलों के स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों को प्रशिक्षण देकर जागरूकता से सम्बन्धित गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पांच  सक्रिय उपभोक्ता संगठनों का चयन किया जाना है। इन संगठनों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की प्रविष्टियां 28 अप्रैल तक खाद्य नियंत्रक के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती हैं। चयन के मापदण्ड इस प्रकार हैं- 1-संस्था की नियमावली में उपभोक्ता संरक्षण/हित से सम्बन्धित विषय का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाये, 2-संस्था द्वारा उपभोक्ता हित में जागरूकता लाने पर किया गया गंभीर एवं प्रभावकारी प्रयास जिससे उपभोक्ता विशेष को सलाह अथवा सहायता प्रदान की गई हो, 3-विगत वर्षों में संस्था द्वारा उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में किया गया उल्लेखनीय कार्य, 4-ग्रामीण/आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में उपभोक्ता जागरूकता के लिये किया गया विशेष प्रयास, 5-प्रश्नमंच एवं प्रदर्शनियों का आयोजन, संगोष्ठियों का आयोजन, उपभोक्ता मेलों का आयोजन, कठपुतली अथवा नुक्कड़ नाटक द्वारा सन्देश प्रसारित किया गया हो। उक्त सभी बिन्दुओं पर किये गये कार्यों के विवरण सहित आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

Leave a reply