सेंसेक्स 135 अंक ऊपर, निफ्टी 9250 के आसपास
फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजों से ग्लोबल बाजारों में जबरदस्त रैली देखने को मिली है। कल के कारोबार में डाओ 200 अंक चढ़कर बंद हुआ वहीं इंट्राडे में नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी 3-4 फीसदी तक चढ़े हैं। फ्रांस में चुनाव के पहले चरण के नतीजों का असर ग्लोबल बाजार पर देखने को मिला है। वहां इमैनुअल मैक्रॉन, मार्लिन ले पेन रेस में आगे हैं। उधर टैक्स रिफॉर्म की उम्मीद में बाजार के सेंटिमेंट सुधरे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कल टैक्स रिफॉर्म का एलान कर सकते हैं। इस बीच सोना गिरकर 1279 पर पहुंच गया है। जबकि सप्लाई बढ़ने की आशंका से कच्चा तेल फिसल गया है। शानदार ग्लोबल संकेतो के बाच आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
ग्लोबल बाजारों से मिल रहे इन मजबूत संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 135 अंक और निफ्टी 33 अंको की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बाजार में चौतरफा तेजी है जिसमें मेटल, आईटी, फार्मा, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा योगदान कर रहे हैं।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि बीएसी के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी बनी हुई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 21940 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों के अलावा फार्मा, ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान मजबूती के साथ शुरुआत करने वाले एफएमसीजी इंडेक्स में फिलहाल कमजोरी आ गई है और ये 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 29790 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।