मृत आत्माओं के मोक्ष एवं विश्वशांति के लिए शुरू हुआ सहस्त्रधारा महायज्ञ
महायज्ञ के साथ प्रारंभ हुआ त्रिदिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप-चक्रतीर्थ में प्रारंभ हुआ महायज्ञ 26 अप्रैल तक चलेगा
उज्जैन। विश्वशांति, आत्मशांति, जन कल्याण, मृत आत्माओं के मोक्ष हेतु तपस्वी योगी बाबा बम बम नाथ महाराज के सानिध्य में चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर सोमवार से सहस्त्रधारा महायज्ञ प्रारंभ हुआ।
21 फीट गहरे हवन कुंड में बाबा बम बम नाथ ने भक्तों के साथ शुध्द देशी घी की आहूतियां देकर यज्ञ का शुभारंभ किया। पूर्ण आहूति तक यज्ञ अनवरत जारी रहेगा। श्री योगी बाबा बम बम नाथ सेवा समिति द्वारा गुप्त शिवरात्रि के पावन पर्व पर 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सहस्त्रधारा महायज्ञ एवं त्रिदिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन शुध्द देशी घी से निर्मित भोजन प्रसादी का आयोजन हो रहा है। 26 अप्रैल अमावस्या पर महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी।