सुख समृध्दि की कामना के साथ शुरू हुआ सुखद सत्संग
उज्जैन। इंदौर रोड़ स्थित नवाखेड़ा में राष्ट्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर दो दिवसीय सुखद सत्संग का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ। राष्ट्रिय संत असंग देव महाराज के सानिध्य में प्रथम दिन शोभा यात्रा और कलश यात्रा निकालकर सत्संग प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मनोहरसिंह सोनगरा, यशवंतसिंह सोनगरा, सोहनसिंह डोंडिया, लाखनसिंह सोनगरा, रामचरण चैधरी, कालूसिंह सोनगरा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।