15 दिनों से नहीं मिला नागझिरी के रहवासियों को पानी
कई बार फोन करने तथा लिखित में शिकायत करने पर भी अधिकारी नहीं सुन रहे-नेता प्रतिपक्ष ने मौके पर पहुंचकर निगमायुक्त को बताई स्थिति
उज्जैन। पिछले 15 दिनों से नागझिरी क्षेत्र के कई रहवासी इलाकों में गंभीर जलसंकट व्याप्त है। अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। शनिवार को रहवासियों ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ से इस मामले की शिकायत की। वशिष्ठ ने निगम कमिश्नर को स्थिति से अवगत कराया।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार पार्षद जगदीश देवड़ा ने शनिवार को फोन पर शिकायत की कि उनके क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा। अधिकारियों को लिखित में शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो रहवासियों ने बताया कि गणेशनगर, नेहरू नगर, आमवाली पट्टी, मुवाईन नगर सहित नागझिरी के बड़े हिस्सों में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आया। इससे पूर्व रूक-रूककर गंदा पानी आता था लेकिन अब तो वह भी आना बंद हो गया है।
मरम्मत के नाम पर लाखों खर्च फिर भी पानी नहीं
राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार दमदमा, नीमनवासा, नागझिरी, सुभाषनगर क्षेत्र में पीने के पानी की अव्यवस्था है। पीएचई विभाग की स्थिति खराब है समय पर टंकियां नहीं भर पा रहे हैं, गंभीर में भरपूर पानी, है, नर्मदा को क्षिप्रा में ले आए, इतना पानी होने के बाद भी जलसंकट व्याप्त है। भाजपा का बोर्ड पूरा प्रशासनिक नियंत्रण खो चुका है। 24 लाख 50 हजार रूपये पिछले साल दमदमा और नागझिरी में मरम्मत के नाम पर खर्च किया। तापी कंपनी ने लाखों खर्च कर लाईन डाल दी पर गणेश नगर की लाईन को केवल कनेक्ट करना है, यह नहीं हो पा रहा। यदि तापी द्वारा डाली लाईन में जोड़ दिया जाए तो पानी मिलना शुरू हो जाए। नागरिकों को शुध्द और पर्याप्त पानी मिले इसके लिए कांग्रेस पार्षद दल हर प्रयास करेगा। आयुक्त को व्यवस्था सुधारने हेतु अनुरोध पत्र भी दिया गया है साथ ही निवेदन किया है कि यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक कदम रहवासियों के साथ उठाये जाएंगे।
8 साल में भी नहीं जोड़ी पाईप लाईन
पार्षद जगदीश देवड़ा के अनुसार अधिकारियों से बार-बार कहने पर भी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। वार्ड के सारे लोग आकर मेरे घर पर घेराव करते हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। लिखित में कई बार शिकायत कर चुके हैं। 15 दिनों के पहले रूक-रूक कर पानी आता था वह भी गंदा लेकिन अब तो आना ही बंद हो गया। यहां 20 साल पहले की 3 ईंची की छोटी लाईन डली है। जिसके कारण पानी नहीं आ रहा है। 2009 में तापी कंपनी ने लाईन डाली है 8 ईंची की जो आज 8 साल बीत जाने के बाद भी जोड़ी नहीं गई।