top header advertisement
Home - धर्म << मंथन ने रोटरेक्ट क्लब के सहयोग से आरम्भ किया गुरुकुल

मंथन ने रोटरेक्ट क्लब के सहयोग से आरम्भ किया गुरुकुल


 

गुरुग्राम में खुला गुरुकुल प्रोजेक्ट- मंथन प्रौढ़ शिक्षण एवं सिलाई केंद्र

अब महिलाएं सीखेंगी पढना और होंगी सिलाई में भी प्रशिक्षित- मंथन

गरीब बच्चों के साथ अब महिलाओं को भी बनाया जा रहा आत्म-निर्भर

 

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के मंथन प्रकल्प के तहत 18 अप्रैल 2017 को गुरुग्राम संपूर्ण विकास केंद्र में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र व् प्रशिक्षण सिलाई केंद्र का उदघाटन किया गया| इस केंद्र को नाम दिया गया “गुरुकुल”| यह केंद्र श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के रोटरेक्ट क्लब के सहयोग से खोला गया है| क्लब के युवा कार्यकर्ताओं ने इस सामाजिक उत्त्थान के कार्य में संस्थान का बढ़-चढ़ कर सहयोग किया| मंथन द्वारा गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के साथ-साथ अभावग्रस्त व् बेरोजगार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु प्रौढ़ शिक्षा व् प्रशिक्षण सिलाई केंद्र के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है|

मंथन प्रकल्प के लाभार्थी बच्चों की लगभग 50 अशिक्षित बहने व् माताओं ने बड़ी उत्सुकता से दाखिला लिया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरियन श्री प्रवीण कन्द्रू, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर फॉर सिंगर, डिस्ट्रिक्ट 3011, रोटरेक्ट क्लब के युवा कार्यकर्त्ता, रोटरैक्टर दीपाली,पेशल व् निकिता व दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से मंथन प्रकल्प की सयोजिका साध्वी दीपा भारती, साध्वी योगदिव्या भारती व् साध्वी दीपंकरा भारती जी ने हिस्सा लिया| इस उद्घाटन समारोह में महिलाओं की शिक्षा व् रोजगार के मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक पहचान प्रस्तुत किया गया| मंथन के लाभार्थी बच्चों ने नृत्य गूँज दिव्य ज्योति की पर प्रस्तुति दी|

 

उद्घाटन कार्यक्रम में अभावग्रस्त महिलाओं को स्टेशनरी किट व् इ-कार्ड पहनकर समानित किया गया| महिलाओं ने कहा की अब उनका पढने का सपना भी पूरा होगा और वे अपने पैरों पर कड़ी होकर एक अच्छा जीवन यापन कर सकेंगी|

 

Leave a reply