सेंसेक्स 29500 के करीब, निफ्टी 9150 के ऊपर
ग्लोबल बाजारों में मजबूती के चलते आज घरेलू बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार करीब 0.25 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। सेंसेक्स 74.28 अंक उछलकर 29500 के करीब पहुंचता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 22.40 अंकों की तेजी के साथ 9150 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.45 फीसदी उछलकर 4,530 के स्तर पर आ गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 14540 के ऊपर कारोबार कर रहा है और लार्जकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 3583 के आसपास पहुंच गया है। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.37 फीसदी की उछाल के साथ कोरबार करते नजर आ रहा है।
बीएसई के मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा उछला बीएसई के एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में दिख रही है जो करीब 1 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। वहीं सबसे ज्यादा कमजोरी बीएसई के मेटल और हेल्थकेयर सेक्टर में नजर आ रही है। बीएसई के मेटल इंडेक्स 0.05 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स 0.2 टूटे हैं।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.8 फीसदी एफएमसीजी 0.3 फीसदी और आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी भी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 21,540 के ऊपर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में रिलायंस. भारती इंफ्राटेल, गेल, टेक महिंद्रा और आईओसी 2.6-1 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में सन फार्मा, ग्रासिम, सिप्ला, एमएंडएम, बैंक ऑफ बड़ौदा 2.09-0.4 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.25 फीसदी यानी 74.28 अंकों की तेजी के साथ 29496.67 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.25 फीसदी यानी 22.40 अंकों की बढ़त के साथ 9158.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।