सेंसेक्स 29375 के आसपास, निफ्टी 9120 के करीब
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डाओ 2 दिनों में 200 अंक फिसल गया है। कल के कारोबार में खराब नतीजों से आईबीएम का शेयर गिरा है। 20वीं तिमाही में कंपनी की बिक्री गिरी है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए हैं। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। हालांकि एशियाई बाजारों में सुधार दिख रहा है। इस बीच क्रूड 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचते हुए 53 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में आई इस नरमी से इक्विटी बाजार पर भी दबाव बना है। जबकि डॉलर में मजबूती से सोना 1 फीसदी फिसल कर कारोबार कर रहा है।
इन मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजरों में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स 36 अंको और निफ्टी 13 अंक की बढ़ोतरी दिखा रहा है। प्राइवेट बैंकों मे हो रही बिकवाली की वजह से बैंक निफ्टी आज भी दबाव में है। हालांकि पीएसयू बैंको में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के शुरुआती कारोबार में बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी सपोर्ट मिल रहा है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की और मिड कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार कर रहा है।
प्राइवेट बैंकों की हो रही पिटाई के चलते बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 21477 के साथ के आसपास दिख रहा है। हालांकि सरकारी बैंको में खरीदारी देखने को मिल रही हैं जिसके चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है जबकि निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के शुरुआती कारोबार में एफएमसीजी, रियल्टी, ऑटो, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.7 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंक यानि 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 29375 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ 9120 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।