top header advertisement
Home - उज्जैन << महुआ की गुल्ली और फूल अब 30 रूपये किलो खरीदा जायेगा

महुआ की गुल्ली और फूल अब 30 रूपये किलो खरीदा जायेगा


उज्जैन । महुआ की गुल्ली और फूल अब 30 रूपये प्रति किलो खरीदा जायेगा। अभी लगभग 15 रूपये किलो के भाव से बिकता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। श्री चौहान ने अधिक से अधिक महुआ के पेड़ लगाने का भी आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इसके साथ ही अचार की गुठली 80 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता तोड़ने वाले पुरूषों को जूते और महिलाओं को चप्पल के साथ ही पानी की कुप्पी भी दी जायेगी। श्री चौहान ने कहा कि जंगल की अन्य उपज का भी उचित मूल्य दिया जायेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि उमरिया जिले में वनोपज पर आधारित लघु और कुटीर उद्योग लगाये। इसके लिये उन्हें 2 करोड़ रूपये तक का लोन दिया जायेगा। लोन की गारंटी सरकार लेगी। सब्सिडी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह को बैंक से लिंक कर समूह के उत्पादों की ब्रांडिंग भी की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की उच्च शिक्षण संस्थाओं में लगने वाली फीस सरकार भरेगी।

Leave a reply