ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में आयुष विभाग की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी
उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन द्वारा ग्रामोदय से भारत उदय अभियान आयोजित किया जा रहा है। आयुष संचालनालय द्वारा प्रदेश के समस्त संभागीय आयुष अधिकारी और जिला आयुष अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान में जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिल कर विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। आयुष औषधालय में अभियान के अंतर्गत जब भी शिविर आयोजित हो, इसमें कलेक्टर के निर्देशन में कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से की जाए।
आयुष संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में भी स्वस्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष औषधालय के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। की गई कार्यवाही से आयुष संचालनालय को पालन प्रतिवेदन संभागीय आयुष अधिकारी के माध्यम से नियमित रुप से ई-मेल पर भेजा जाना सुनिश्चित करें।