top header advertisement
Home - उज्जैन << चिड़ार समाज का परिचय सम्मेलन 4 जून को, बैठक में हुआ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन

चिड़ार समाज का परिचय सम्मेलन 4 जून को, बैठक में हुआ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन



उज्जैन। चिड़ार समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का निर्वाचन मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित बैठक में संपन्न हुआ। साथ ही सभी की सहमति से समाज का परिचय सम्मेलन 4 जून को करने का निश्चय लिया गया।
संगठन सचिव धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार समाज के अध्यक्ष नरेश आठिया द्वारा समाजजनों की सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया। जिसमें संरक्षक प्रभुसिंह चित्तौड़िया, पुरषोत्तम आठिया, उपाध्यक्ष भगवानदास ब्राह्निया, देवीसिंह गोईया, सचिव किशोर शेहरा, कोषाध्यक्ष रामकिशान भरतरिया, महिला प्रकोष्ठ से जमनाबाई वर्मा, दीप्ति चैहान, नेहा ब्राह्मनिया, शिवानी चंदेल, ज्योति गेहलोत, प्रियंका शेहरा सहित संगठन सचिव, सहसचिव, प्रचार मंत्री, मीडिया प्रभारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा हुई।

Leave a reply