जनसुनवाई में 58 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश दिए गए
उज्जैन । जिला स्तरीय जनसुनवाई वृहस्पति भवन सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में आए 58 आवेदनों पर सुनवाई कर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए गए। जन सुनवाई अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी ने की। विभिन्न विभागों के अधिकारी इस दौरान उपस्थित थे।
जनसुनवाई में पुलिस कार्यवाही संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक की ओर प्रेषित किए गए। आवास संबंधी आवेदन ग्रामकीण विकास विभाग की ओर भेजे गए। जनसुनवाई में ग्राम तालोद निवासी रमेश बाबूलाल ने आवेदन दिया कि उसकी सोयाबीन की फसल फराब हो गई थी, परन्तु उसे फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है। उसने पटवारी को आवेदन भी दिया था। इस आवेदन पर एसडीएम उज्जैन को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उज्जैन के इंदिरा नगर के रहवासियों ने आवेदन दिया कि उनकी कॉलोनी की रास्ते पर एक व्यक्ति द्वारा गुमटी स्थापित करके वहां आसामाजिक तत्वों को बैठाया जा रहा है। शराब पिलाई जाती है। गुमटी मालिक समझाने पर झगड़ा करता है।
इसलिए गुमटी हटाकर असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की जाए। आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नीलगंगा जबरन कॉलोनी उज्जैन निवासी राजू पिता अमरा ने आवेदन दिया कि उसके रहवास का पट्टा जारी नहीं हुआ है, जबकि आसपास के लोगों को पट्टे स्वीकृत कर दिए गए हैं। उसे भी नवीन पटटा स्वीकृत किया जाए। तहसीलदार उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में तहसील महिदपुर के ग्राम झार्डा की ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा आवेदन दिया गया कि झार्डा गांव के आसपास 10 -15 कि.मी. क्षेत्र के गांव में आरा मशीन द्वारा आम, महुआ आदि फलदार वृक्ष काटे जा रहे हैं। इस अवैध कार्य को तत्काल रोका जाए। तहसीलदार उज्जैन को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम ढ़ाबला रेहवारी के सजनसिंह पिता कनीराम ने आवेदन दिया कि उसके मकान में शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि नहीं मिली है। कार्यवाही के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत को निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई में ग्राम सुरासा के द्वारकेश गर्ग ने आवेदन दिया कि उसके विद्युत बिल में विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है। आवेदन पर विद्युत कम्पनी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए।