top header advertisement
Home - उज्जैन << अरहर खरीदी अब 22 अप्रैल तक

अरहर खरीदी अब 22 अप्रैल तक


मुख्यमंत्री श्री चौहान के अनुरोध पर भारत सरकार ने बढ़ाई तिथि

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर भारत सरकार ने अरहर खरीदी की तिथि पुन: बढ़ा दी है। अब अरहर दाल की खरीदी 22 अप्रैल तक होगी। पूर्व में खरीदी की तिथि 15 अप्रैल निर्धारित थी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश में अरहर उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़ा राज्य है। वर्तमान में प्रदेश में 5 अप्रैल तक लगभग 95 हजार मी. टन तुअर एफसीआई, एनएएफईडी तथा एसएफएसी के 74 केन्द्रों से खरीदी गई है। पूर्व में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान के अनुरोध पर भारत सरकार खरीदी की तिथि बढ़ा चुकी है। 

Leave a reply