मंत्री श्री पारस जैन द्वारा आचार्यश्री जयंत सेन सुरीश्वर को श्रद्धांजलि
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने श्वेताम्बर समाज के राष्ट्र संत आचार्य श्री जयंत सेन सुरीश्वर महाराज के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी है। आचार्यश्री का देवलोक गमन हो गया है। श्री पारस जैन 18 अप्रैल को उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने राजस्थान के भांडवपुर (जालौर) गये हैं। श्री पारस जैन ने आचार्यश्री के देवलोक गमन पर कहा कि वे श्वेताम्बर समाज के राष्ट्र संत थे। उन्होंने श्वेताम्बर समाज के अविधान कोष का हिन्दी में अनुवाद किया था।