top header advertisement
Home - उज्जैन << 30वां भेराजी सम्मान समारोह आज, ओमप्रकाश शर्मा व जगदीश 'जोशीला होंगे सम्मानित

30वां भेराजी सम्मान समारोह आज, ओमप्रकाश शर्मा व जगदीश 'जोशीला होंगे सम्मानित


Ujjain @ मप्र मालवी एवं निमाड़ी लोक संस्कृति का प्रतिष्ठा प्रसंग 'भेराजी सम्मान-2017' का आयोजन कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्यगृह में मंगलवार शाम 7 बजे से होगा। संगीतज्ञ व माच गुरु पं. ओमप्रकाश शर्मा एवं निमाड़ी साहित्यकार जगदीश जोशीला को भेराजी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। भेराजी सम्मान समारोह पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं भारत सेवक मंदिर के संस्थापक स्व. दानसिंह चौधरी को समर्पित रहेगा। भेराजी सम्मान आकाशवाणी के लोक गायक भेराजी (सीताराम वर्मा) की पुण्यतिथि 18 अप्रैल को होगा। 

Leave a reply