नरवाई जलाने वाले 17 किसानों पर केस दर्ज, कलेक्टर आशीषसिंह ने दिए थे निर्देश
Ujjain @ जिले में नरवाई जलाने वाले 17 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं। एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि प्रभारी कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार ये कार्रवाई की जा रही है।
जिले में सर्वाधिक 4 प्रकरण तराना तहसील में दर्ज करवाए गए। दरअसल गेहूं की फसल कटाई के बाद किसानों द्वारा खेतों में बचे हुई घास जिसे नरवाई कहते है, को जलाने से आगजनी की घटनाए बढ़ने के साथ ही अन्य कई तरह के नुकसान भी हो रहे हैं, इन्हें रोकने के लिए यह सख्ती की जा रही है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी नरवाई जलाने पर रोक लगा चुका है। किसानों को नरवाई नहीं जलाने और रीपर से कटाई की सलाह दी जाती रही बावजूद कुछ लोग नरवाई जला रहे हैं। लिहाजा सभी एसडीएम से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निगाह रखें, कही भी जंगल में कोई नरवाई जलाते दिखे तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए। इसको लेकर धारा 144 भी लागू की गई है। इन तमाम परिस्थितियों के बीच ही उज्जैन एसडीएम क्षितिज शर्मा ने नरवर के अरब अली नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।