मित्तल को जनसंपर्क श्री पुरस्कार से नवाजा
उज्जैन @ पब्लिक रिलेशन सोसायटी का जनसंपर्क अलंकर समारोह शनिवार को जयपुर में हुआ। अतिथि राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने संबोधित किया। अध्यक्षता इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी के अध्यक्ष व पत्रकार सोमेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के उज्जैन कार्यालय में पदस्थ संयुक्त संचालक जनसंपर्क पंकज मित्तल को जनसंपर्कश्री व राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक बालमुकुंद झा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। आभार सोसायटी अध्यक्ष यशवंत शर्मा ने माना।