पढ़ाई का बोझ और गर्मी की छुट्टियां खत्म होने का दर्द बयां किया बच्चों ने
उज्जैन। हर फिक्र से आजाद थे, जब खुशियां इकट्ठी होती थी, वो भी क्या दिन थे जब गर्मी की छुट्टियां होती थीं। प्रतियोगी युग में पढ़ाई का बोझ और
गर्मी की छुट्टियां खत्म होने का दर्द बच्चों ने अभिव्यक्ति मंच से कविता के माध्यम से बयां किया।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार रविवार रात शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से शहर की प्रतिभाओं ने अपनी कला और हुनर से दर्शकों एवं श्रोताओं को
गुदगुदाया। साक्षी द्विवेदी, दिनेश फुलवानी, रिशानी भार्गव, माही गुप्ता, पलक गंगरानी, वैभव तारे, निखिल जैन, नैना खोगले, श्रीनाथ चैधरी आदि ने अभिव्यक्ति मंच से प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, रमेश सिसौदिया, हर्ष जैन, हितेश काले, मुकुंद सर, हेमंत नागर, सुमित शमी, दिलीप शर्मा, राकेश भार्गव, सपन कोटवानी आदि उपस्थित थे। राजेश अग्रवाल के अनुसार शहीद पार्क युवा मंच के सहयोग से अभिव्यक्ति मंच अब तक 500 से
अधिक प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने में सफल हुआ है।