सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 45 स्थित विद्यानगर के समीप महावीर नगर में बैंक आॅफ महाराष्ट्र के सामने वाली रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के आतिथ्य में हुआ। पार्षद हेमलता गब्बर कुवाल द्वारा पार्षद मद से 10 लाख की लागत से कराये जाने वाले इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय रहवासी तपेश जैन, पारस जैन, नारायण उपाध्याय, आशीष गोयल, प्रमोद जैन, सचिन शाह, अंबर जैन, पी.के. जैन, सतीश भातखंडे, सतीश जैन तथा विद्यानगर और महावीर नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में हुआ।