फुटबाल और क्रिकेट के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
50 जूनियर, सबजूनियर में लड़कियां भी खेलेंगी फुटबाल-25 से अधिक बालक लेंगे क्रिकेट प्रशिक्षण
उज्जैन। न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स के तत्वावधान में सोमवार से शास्त्रीनगर मैदान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में फुटबाल तथा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फुटबाल के करीब 50 जूनियर और सबजूनियर तथा क्रिकेट में करीब 25 बच्चे प्रशिक्षण लेंगे। फुटबाल में करीब 5 लडकिया भी प्रशिक्षण ले रही है।
संयोजक सोनू श्रीवास के अनुसार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महापौर मीना जोनवाल, पार्षद रिंकू बेलानी, प्रेमलता बेंडवाल, वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत, दीपक बेलानी, मीना सोनी, प्रमिला यादव, राखी श्रीवास, योगिता बुंदेला, पप्पू पठान, शक्तिसिंह चैधरी की उपस्थिति में हुआ। एक माह तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक शास्त्रीनगर मैदान में बच्चों को खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। फुटबाल का प्रशिक्षण विशाल कोकाटे, चंद्रशेखर निम्बालकर, संदीपसिंह दिखित देंगे। वहीं क्रिकेट का प्रशिक्षण सोनू श्रीवास, सोनू यादव, मंजीत सिन्ह, शरद निम्बालकर प्रशिक्षण देंगे। न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स के महेश शर्मा, रिंकू परमार, महेश शर्मा, योगेंद्र गेहलोत आदि का सहयोग रहेगा।