23 अप्रैल तक चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन प्राकृतिक चिकित्सा पध्दति से होगा इलाज
दवा बाजार में बिना दवाई के हो रहा इलाज
उज्जैन। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं लायंस क्लब होलिसिटी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 16 अप्रैल से प्रारंभ हुआ यह शिविर 23 अप्रैल तक चलेगा जिसमें एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन प्राकृतिक चिकित्सा पध्दति से प्रातः 8 से 12 बजे तक एवं शाम 4 से 7 बजे तक दवा बाजार स्थित गुलाब परिसर में मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा।
पीआरओ राकेश बाबन के अनुसार शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, थाॅयराइड, पेट रोग, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, सायटिका दर्द, पुराना दर्द, लकवा, घुटना दर्द, सर्वाइकल दर्द का इलाज बिना दवाई के निःशुल्क किया जा रहा है। शिविर में 16 एवं 17 अप्रैल दो दिनों में 200 से अधिक लोगों ने अपना इलाज कराया। उज्जैन जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी एवं लायंस क्लब होलिसिटी के अध्यक्ष संतोष धींग, मनोज दुग्गड़, संतोष घाटिया, कर्मेन्द्र नामदेव, सतिन दिसावल, सिध्देश्वरदास, अजय जसोरिया, दिनेश बियानी, सुशील पोरवाल आदि ने शिविर में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील शहरवासियों से की है।