top header advertisement
Home - उज्जैन << वेताल षष्ठी पर व्याख्यान माला का आयोजन

वेताल षष्ठी पर व्याख्यान माला का आयोजन


 

उज्जैन। राजा विक्रमादित्य को समर्पित वेताल षष्ठी पर ‘वेताल भट्ट  व्याख्यान’ का आयोजन अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी और राजा विक्रमादित्य शोध पीठ के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को वेशाख कृष्ण षष्ठी पर पीपलीनाका रोड़ स्थित बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर रखा गया।

उक्त अवसर पर अनुष्ठान मंडपम ज्योतिष अकादमी के अध्यक्ष ज्यो. पं. श्याम नारायण व्यास, राजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, प्राच्य सिंधिया शोध संस्थान के निदेशक डॉ. बालकृष्ण शर्मा. पं. गोपाल दवे. पं. चंदन गुरु. पं. राम शुक्ल उपस्थित थे। संचालन डॉ. रमेश शुक्ल ने  किया। व्याख्यानमाला के उपरांत ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित प्राचीन आज्ञा वीर का विशेष पूजन अर्चन किया गया और वीर बेताल का आकर्षक शृंगार किया गया। पं. चंदन गुरु के अनुसार प्राचीन आज्ञा वीर वेताल राजा विक्रमादित्य के नव रत्नो में एक है। 

Leave a reply