झोनल अधिकारी अपने-अपने क्लस्टर में जाकर निरीक्षण करें
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा
उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये हैं कि अभियान के लिये नियुक्त किये गये झोनल अधिकारी अनिवार्य रूप से ग्राम सभाओं एवं महिला संसदों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही मौके पर जाकर आने वाली समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को बक्शा नहीं जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री रानी बंसल एवं अन्य विभागों के अधिकारी, ग्राम उदय से भारत उदय के झोनल अधिकारी एवं क्लस्टर अधिकारी मौजूद थे।
कृषि विभाग के अधिकारी के स्थान पर अन्य अधिकारी कार्य करेंगे
बैठक में जानकारी दी गई कि कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं। इस कारण ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में आयोजित कृषि महोत्सवों में कठिनाई आ रही है। प्रभारी कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि कृषि विभाग के अधिकारी के स्थान पर उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी कार्य करेंगे। साथ ही कृषि महोत्सव एवं ग्राम सभाओं में क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त वरिष्ठ कृषकों को शामिल कर खेती को लाभ का धंधा बनाने के उपाय ग्रामीणों को सिखाये जायेंगे।
सभी योजनाओं के आवेदन उपलब्ध कराये जायें
बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को शासन द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन-पत्र उपलब्ध कराये जायें। इसी तरह हैण्ड पम्प आदि की शिकायतें आती हैं तो सम्बन्धित हैण्ड पम्प मैकेनिक के पास भेजते हुए तुरन्त इनका समय-सीमा में निराकरण कराया जाये।
पर्यवेक्षक नियुक्त
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा उज्जैन जिले के लिये ग्राम उदय से भारत उदय अभियान हेतु प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वे शीघ्र ही जिले में आकर अभियान की समीक्षा करेंगे। अत: हर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी को अभियान को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये गये हैं।
झोनल अधिकारी निर्वाचन कार्य की तरह अभियान को लें
प्रभारी कलेक्टर ने बैठक में जिला स्तर से नियुक्त किये गये सभी झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निर्वाचन में जिस तरह ड्यूटी करते हैं, उसी तरह इस अभियान में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि गांवों में जाने से पहले सभी रोजगार सहायकों से चर्चा कर उन्हें अभियान की महत्ता के बारे में जानकारी दी जाये। ग्राम सभा एवं महिला संसदों के आयोजन की मुनादी करवाई जाये तथा किसी भी ग्राम पंचायत में सौ से कम व्यक्ति ग्राम सभा में एकत्रित नहीं होना चाहिये। बड़ी ग्राम पंचायतों में यह संख्या दो सौ से ऊपर हो सकती है। अभियान से सम्बन्धित छायाचित्रों का संकलन भी करने के निर्देश दिये गये