नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
प्रभारी कलेक्टर ने ली टीएल बैठक
उज्जैन | प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नरवाई जलाने पर कड़ाई से रोक लगायें। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा है कि वे नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवायें। प्रभारी कलेक्टर ने आज अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री रानी बंसल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
2 लाख 46 हजार मै.टन गेहूं की खरीदी
बैठक में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेहूं की खरीदी की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि अब तक कुल दो लाख 46 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है तथा दो लाख 23 हजार मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है। किसानों को किये जाने वाले भुगतान की स्थिति संतोषजनक है। कुल 340 करोड़ रूपये के भुगतान के विरूद्ध 321 करोड़ का भुगतान किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खातों में किया जा चुका है। बैठक में साइलो भर जाने के बाद इससे जुड़ी हुई संस्थाओं में गेहूं की खरीद में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथा खरीदी के लिये आवश्यक हम्मालों की व्यवस्था करने के निर्देश कृषि उपज मंडी के सचिव को दिये गये। उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य की खरीदी के लिये कुल 53 हजार 847 किसानों को एसएमएस किया जा चुका है।
उज्जैन जिले का नया नक्शा बनेगा
उज्जैन जिले एवं उज्जैन शहर का नया नक्शा तैयार किया जा रहा है। यह भारत सरकार की एजेन्सी द्वारा तैयार होगा। इस सिलसिले में उज्जैन आये एजेन्सी के अधिकारियों ने अपनी आवश्यकताओं की जानकारी बैठक में अधिकारियों को दी। प्रभारी कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को नक्शा बनाने के कार्य में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया है। नये बनने वाले नक्शे में कृषि, उद्योग, शिक्षण संस्थाएं, अस्पताल आदि की जानकारी भी समाविष्ट की जायेगी।
बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों का लेवल-1 पर ही निराकरण करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण के एक्शन प्लान भी तैयार कर शीघ्र एडीएम कार्यालय में भेजने को कहा है।