सेंसेक्स 50 अंक नीचे, निफ्टी 9130 के आसपास
अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले से बाजार सहम गया है। उधर उत्तरी कोरिया के परमाणु परीक्षण का बाजार पर खराब असर देखने को मिल रहा है। इन जियोपोलिटिकल घटनाओं का असर ग्लोबल बाजारों पर देखने को मिल रहा है। उधर कच्चा तेल 1 फीसदी चढ़कर 56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है जबकि सोने में तेजी देखने को मिल रही है और ये 1296 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इस बीच डॉलर में रिकवरी आई है और डॉलर इंडेक्स 100.55 पर पहुंच गया है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज सुस्त कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स 48 अंकों की कमजोरी के साथ 29410 के आसपास आ गया है। जबकि निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए 9130 के आसपास दिख रहा है। आज के कारोबार में मेटल, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी और इंफ्रा शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिल रहा है। वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों में दबाव के बावजूद मिड और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.15 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है।
आज के कारोबार में बैंक शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 21640 के स्तर के आसपास दिख रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में मेटल, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.50 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.45 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.43 और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 0.40 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48 अंक यानि 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 29415 के स्तर के नीचेकारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 9130 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डी, आदानी पोर्ट, गेल, एचडीएफसी, रिलायंस, आईओसी और ग्रासिम सबसे ज्यादा 2.5-0.5 फीसदी तक बढ़़े हैं। हालांकि सन फार्मा, एशियन पेंट्स, मारुति, कोल इंडिया, आईटीसी, भारती, इंफ्रा, अंबुजा सीमेंट और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।