अवैध निर्माण तथा कटचैक खाली कराने के लिए व्यापारियों ने बनाया सामूहिक संगठन
उज्जैन। कमला नेहरू मार्ग एवं फ्रीगंज के सभी व्यापारियों का सामूहिक संगठन का निर्वाचन रविवार को चिंतामण मार्ग स्थित होटल अथर्व में संपन्न हुआ। फ्रीगंज के सभी व्यापारियों ने सर्वानुमति से संस्था के पदाधिकारियों का चयन किया जिसमें संरक्षक मांगीलाल बाहेती, अमित पोरवाल, मनोहरलाल सेनानी, अध्यक्ष हर्ष जैन, उपाध्यक्ष अंकित बाहेती, सचिव महेश सीतलानी, सहसचिव राजेश अग्रवाल बनाए गए।
वहीं कार्यकारिणी में शैलेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र जैन, अरविंद चैरसिया, मुकेश परमार, दिलीप हीरानंदानी, जगदीश सोनी बनाए गए। व्यापारी संघ द्वारा मंगलवार को फ्रीगंज क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा को लेकर ज्ञापन भी निगम कमिश्नर आशीष सिंह को दिया जाएगा। जिसमें फ्रीगंज क्षेत्र के सभी अवैध निर्माणों एवं कटचैक खाली कराने के लिए अपनी बात को ज्ञापन के रूप में भेंटकर कार्यवाही करने का आग्रह होगा।