भस्मारती शुल्क वसूली को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
उज्जैन। मंदिर समिति द्वारा भस्मारती अनुमति शुल्क वसूली मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नाजायजी शुल्क वापस लेने की मांग की है और सुझाव दिया है कि भस्मारती सहयोग राशि हेतु भस्मारती हाल में नवीन दानपेटियां लगा दी जावे कोई श्रध्दालु स्वैच्छिक दान देना चाहता है तो दानपेटी का लाभ ले सकता है। साथ ही कहा कि उक्त शुलक वृध्दि पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री को नगर आगमन पर ज्ञापन भी दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने करते हुए कहा कि महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा भस्मारती अनुमति शुल्क वसूल किये जाने से सनातन धर्म एवं महाकालेश्वर मंदिर की छवि धूमिल हो रही है। उसे शीघ्र वापस लिया जाए। शहर के सभी राजनैतिक एवं धार्मिक संगठन लगातार विरोध कर रहे है एवं जिला प्रशासन की ओर से भी प्रायोगिक वैकल्पिक रूप से शुल्क लगाने की बात कही परंतु अधिक समय हो चुका है और जनभावना, धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। रवि राय ने कहा कि शुल्क लगाना ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन की नजर में भगवान का मंदिर नहीं कोई थियेटर है और भस्मारती का दिव्य दर्शन भक्तों को करवाना और उससे पैसा वसूलना कहा का न्याय है। राय ने कहा कि विशेष दर्शन शुल्क में 151 से बढ़ाकर 251 की वृध्दि करना भी अनुचित है जबकि भक्ति को विशेष दर्शन कहा करवाये जाते है थोड़ा सा पैदल चलाकर आम नागरिकों की लाईन में लगाया जाता है एवं वापसी में तो आधा किलोमीटर आम भक्तों के रास्ते से भारी गर्मी और गर्म सड़कों पर ही पैदल आना पड़ता है।