बाघ ने कर दी इस आदमी की ऐसी हालत
बांग्लादेश के रहने वाले हाश्मोत अली का चेहरा बाघ ने हमला कर बिगाड़ दिया था। 38 साल से अधिक के हो चुके हाश्मोत हमेशा अपना चेहरा रूमाल से ढंककर रखते थे। लेकिन इस हादसे के 20 साल बाद पहली बार उन्होंने अपना चेहरा लोगों को दिखाया, ताकि प्लास्टिक सर्जरी के लिए पैसे जमा करने में लोग उनकी मदद करें। जंगल में सोते हुए बाघ ने किया था हमला...
-20 साल पहले मैंग्रोव फॉरेस्ट में अपने दोस्तों के साथ शहद इकट्ठा करने गए हाश्मोत के ऊपर बाघ ने तब हमला किया था, जब वो रात में अपने नाव पर सो रहे थे।
-बाघ ने अपना पंजा सीधे हाश्मोत के मुंह पर मारा और उस हिस्से के मांस को चेहरे से अलग कर दिया। हाश्मोत की चीख सुनकर उनके बाकी के साथी वहां आ गए, जिनका शोर सुनने के बाद बाघ हाश्मोत को छोड़कर जंगलों में भाग गया।
-हाश्मोत को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में 6 घंटे का समय लग गया था। इस हादसे में उसकी जान तो बच गई, लेकिन उसका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया।
-इस हादसे के 20 साल तक हाश्मोत ने अपना चेहरा दुनिया से छिपाकर रखा लेकिन साल 2016 में उन्होंने पहली बार अपना चेहरा दुनिया को दिखाया, ताकि लोग उनकी प्लास्टिक सर्जरी में मदद कर सकें।