शासकीय शालाओं के बैंक खाते सुधार के संबंध में निर्देश
उज्जैन । संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिये हैं कि वर्ष 2017-18 के लिये उन शासकीय विद्यालयों के बैंक खातों के नंबर को सुधार किया जाये, जिनमें पिछले वर्ष खाते नंबर में त्रुटि होने की वजह से ग्रांटस एवं योजना से संबंधित अन्य राशि खातों में नहीं पहुँच पाई थी। निर्देश में कहा गया है कि सभी शासकीय शालाओं के बैंक खातों एवं पोर्टल में शाला प्रबंध समिति के सचिव का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाये।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य निश्चित समय-सीमा में पूरा किया जाये। वर्ष 2017-18 के लिये शासकीय बैंक खाते क्रमांक समेत अन्य जानकारियों में त्रुटि रह जाना कदाचरण की श्रेणी में आयेगा।