कलाली हटाने के लिए धरने पर बैठी महिलाएं
उज्जैन @ प्रशासन से लोगों ने मांग की थी की कलाली रहवासी क्षेत्र में ना हो कहीं सुनसान जगह कहीं दूर स्थित हो। लेकिन मात्र 50 मीटर की दूरी पर इस कलाली को वापिस स्थापित कर दिया गया और क्षेत्र मैं शराबियों को वापस हुकदड मचाने के लिए एक नया स्थान दे दिया। अब मयूर नगर आपके क्षेत्रवासी परेशान हैं और इस परेशानी में क्षेत्रवासी शराब कलाली के सामने बैठ नारेबाजी कर रहे हैं । की कलाली हटाए जाए अब यह तो सोचने वाली बात होगी की प्रशासन के कान में इनकी आवाज कब पहुंचती है।