सूचना का अधिकार: वर्तमान परिदृश्य विषय पर आयोजित हुई परिचर्चा
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला के तत्वावधान में ‘सूचना का अधिकार: वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
विक्रमविश्वविद्यालय स्थित सुमन मानविकी भवन में आयोजित परिचर्चा अध्यक्षता केन्द्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्यलू ने की। विशेष अतिथि के रूप में म.प्र. राज्य सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी थे। परिचर्चा का विषय प्रवर्तन मुख्य वक्ता ख्यात आरटीई कार्यकर्ता अजय दुबे एवं सुभाषचंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रो. निशा वशिष्ठ एवं विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष ले. डाॅ. कनिया मेड़ा द्वारा किया गया। परिचर्चा में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में हुए नवीनतम प्रावधानों की जानकारी केन्द्रीय सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्यलू के द्वारा विस्तारपूर्वक प्रदान की गई। साथ ही अधिनियम से संबंधित प्रमुख प्रावधानों की जानकारी एवं उसके क्रियान्वयन के बारे में राज्य सूचना आयुक्त हीराला त्रिवेदी ने अवगत कराया। परिचर्चा में डाॅ. रामकुमार अहिरवार, डाॅ. राजेश टेलर, डाॅ. सचिन राय, डाॅ. मनू गोराहा, डाॅ. जितेन्द्र शर्मा, डाॅ. शिवकुमारसिंह कुशवाह, डाॅ. अजयसिंह भदौरिया, डाॅ. वंदना पंडित सहित विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन डाॅ. एम.के. मिश्रा ने किया एवं आभार प्रो. दीपिका गुप्ता ने माना।