श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोने की चेन दान में प्राप्त
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर में भोपाल निवासी श्री आरके अग्निहोत्री एवं परिवार द्वारा 42 ग्राम 471 मिली. ग्राम सोने की चेन दान में भेंट की। दान श्री अवधेश शर्मा प्रशासक श्री महकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को भैंट की गई। प्रशासक श्री अवधेश शर्मा द्वारा दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान की तथा दानदाता का दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद भैंट कर सम्मान किया।