top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विधायक डॉ.यादव ने किया दौरा

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विधायक डॉ.यादव ने किया दौरा


 

उज्जैन | ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत विधायक डॉ.मोहन यादव ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। विधायक डॉ.यादव ने ग्राम तालोद, बामोरा, आकासोदा, असलाना, बुच्चाखेड़ी, खेमासा, नलवा, चन्दूखेड़ी, मंगरोला और चिन्तामन जवासिया क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीणजनों से भेंट कर जनसमस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही गांव में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। इस दौरान ग्राम तालोद में डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण और ग्रामीण क्षेत्र में सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन भी किया। डॉ.यादव के साथ सर्वश्री करणसिंह आंजना, अर्जुन रघुवंशी, गंगाराम मालवीय, विनोद यादव, कन्हैया चौहान, राकेश आंजना और रमेश वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply