भारतीय नव वर्ष के अवसर पर मंथन ने मनायानूतन वार्षिकोत्सव
“मंथन – नूतन वार्षिकोत्सव” पर बच्चों ने दर्शायी अद्भुत प्रतिभाएं
भारतीय नव वर्ष के अवसर पर मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र द्वारा 9 अप्रैल 2017 गुरुग्राम, हरियाणा के GIA हाउस में नूतन वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसे सपिइंट कन्सलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट सहयोग द्वारा आयोजित किया गया।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प “मंथन- संपूर्ण विकास केंद्र” अभाव ग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करता संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम है I जिसके अंतर्गत पूरे देश में 18 संपूर्ण विकास केंद्र चलाए जा रहें हैं, जिससें लगभग 2000 बच्चें लाभान्वित हो रहें हैं| प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विविध स्तर जैसे शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर पोषित कर उन में नैतिक मूल्यों को उन्नत करना हैं I मंथन में पढ़ रहे छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का विस्तार करने हेतु मंथन सदैव लक्षित रहता है I मंथन द्वारा गरीब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के साथ- साथ अभावग्रस्त व बेरोज़गार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए रोटरेक्ट क्लब के सहयोग द्वारा गुरुग्राम, हरियाणा में “प्रशिक्षण- सिलाई केंद्र” और “स्याही- प्रौढ़ शिक्षा केंद्र” का उदघाटन भी किया गया।
मंथन के लाभार्थी छात्रों ने कार्यक्रम में महिषासुरमर्दिनी वंदना, सा विद्या या विमुक्त्ये, गूँज दिव्य ज्योति की जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मंथन के लाभार्थी छात्रों द्वारा मंथन के जिंगल लॉन्च को एक विशेष प्रस्तुति द्वारा दर्शाया गया।संस्कृत हास्य कणिका के द्वारा बच्चों ने खो रही शिक्षण पद्धति पर व्यंग किया।
मंथन के सभी केन्द्रों में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले एवं मेधावी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष उपहार दिए गए। नूतन वार्षिकोत्सव में बच्चों की पढाई में आर्थिक सहयोग कर रहे स्पोंसर्स अपने बाचों से भी मिल सके| इन पलों ने सभी को भावुक कर दिया क्योंकि बच्चों की प्रगति को देखकर सभी गद-गद हो रहे थे|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री माननीय पवन जिंदल जी, सह-प्रान्त संघचालक, आर.एस.एस., हरियाणा, उद्योगपति, विशेषअतिथिश्री मान सुभाष सिंगला, पूर्व- पार्षद हरियाणा, उद्योगपतितथाश्री मान दिनेश अग्ग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी, अध्यक्ष आर. डब्लू. ए. सेक्टर-14, उद्योगपति, सपिएँट के डायरेक्टर अमित डातर जी, प्रसिद्ध विद्यालयों के प्रिंसिपल्स व् टीचर्स, पर्वतारोही सुनीता चोकन इत्यादि,मंथन के विद्यार्थियों की प्रगति व् प्रस्तुति के साक्षी रहे तथा सभी ने मंथन के अतुल्य कार्य की सराहना की।