इन्होंने बनाई दुनिया की सबसे लम्बी मोटरसाइकिल
कनीकी रूप से हर मोटरसाइकिल को एक फिक्स लंबाई के साथ ही तैयार किया जाता है। लेकिन रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर गुजरते कुछ ऐसा ही इस शख्स ने किया है। इस भारतीय युवक ने बहुत लम्बी मोटरसाइकिल बना डाली। इस मोटरसाइकिल की लम्बी बस से अधिक है। हाल ही एक व्यक्ति ने विश्व की सबसे लंबी मोटरसाइकिल बनाने के साथ एक रिकॉर्ड भी बना लिया।
गुजरात के रहने वाले भरत सिंह परमार ने इस मोटरसाइकिल का निर्माण किया है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इस मोटरसाइकिल की लंबाई 26.29 मीटर यानी कि 86 फीट 3 इंच लंबी है।
गिनीज बुक की टीम ने जामनगर में 22 जनवरी 2014 को इस मोटरसाइकिल का परीक्षण किया था, जहां भरत सिंह ने इसे चलाकर भी दिखाया था। इसके बाद इसे आधिकारिक रूप से विश्व की सबसे लंबी मोटरसाइकिल के रूप में मान्यता दे दी गई।
इससे पहले जो मोटरसाइकिल दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल मानी जाती थी, वो इस मोटरसाइकिल की तुलना में 13 फीट छोटी थी।