top header advertisement
Home - जरा हटके << इस बच्चे की जन्म से है 15 अंगुलियां और 16 अंगूठे

इस बच्चे की जन्म से है 15 अंगुलियां और 16 अंगूठे


सामान्यतः तो व्यक्ति के 4 अंगूठे तथा 16 अंगुलियां ही होती हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जिसकी 15 अंगुलियां और 16 अंगूठे हैं, लोग इस बच्चे को देख कर चकित हो रहें हैं तथा सोशल मीडिया में भी इस बच्चे की तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं। जी हां, आज हम आपको जिस बच्चे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, उसकी 15 अंगुलियां और 16 अंगूठे हैं और इसी वजह से ही यह बच्चा लोगों को हैरान कर रहा है। आज हम आपको इस बच्चे के बारे में ही विस्तार से बता रहें हैं, आइए जानते हैं इस बच्चे के बारे में हमारी इस पोस्ट में।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस लड़के का नाम “हांग हांग” है और यह लड़का चीन का है। इस लड़के का जन्म 15 जनवरी 2016 में हुआ था और इसको पॉलिडेकटाइलिज्म नामक बीमारी के लक्षण थे। जिसकी वजह से इसके शरीर में इतनी अंगुलियां निकल आई थी। आपको हम यह भी बता दें कि यह बीमारी अधिकतर कुत्तों तथा बिल्ली में आई जाती है। डॉक्टरों ने भी इस बच्चे को बीमारी से बचाने के लिए सर्जरी कर दी है तथा अभी 2 तरह की सर्जरी इस बच्चे की और होनी बची है।

Leave a reply