सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त
घरेलू बाजारों में मामूली बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। दरअसल एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी पर भी दबाव बना हुआ है। निफ्टी 9200 के नीचे ही है, जबकि सेंसेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त नजर आ रही है।
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है।
मेटल शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है। हालांकि फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 44 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 29,620 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10 अंक यानि 0.1 फीसदी बढ़कर 9,192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीपीसीएल, इंफोसिस, भारती इंफ्रा, आईओसी, ल्यूपिन, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी और सन फार्मा 1.4-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, हिंडाल्को, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक 1-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में एबीबी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, बीईएल, टोरेंट पावर और एमआरपीएल सबसे ज्यादा 2.6-1.4 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में टाटा स्पॉन्ज, फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, गैलेंट इस्पात, शार्प इंडिया और जेएम फाइनेंशियल 7-5.3 फीसदी तक उछले हैं।