top header advertisement
Home - धर्म << भागवत ज्ञान महोत्सव में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भागवत ज्ञान महोत्सव में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव



उज्जैन। बुरी बात अच्छी बात पर हावी हो सकती है लेकिन अंत बुराई का ही
होगी। भागवत प्रेम से जीना सिखाती है।
उक्त बात ढाबा रोड़ स्थित मंत्री लाॅज में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान
महोत्सव में भागवताचार्य सुधीर पंड्या ने कही। कथा में शनिवार को
श्रीेकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। कथा प्रतिदिन प्रातः 9 से 11ण्30 व
दोपहर में 3 से 6 बजे तक चल रही है। कथा समापन पर पप्पू मूंदड़ा जीरापुरए
अमरचंद सोनी इंदौरए रामगोपाल मंत्रीए पुरषोत्तम गोयलए मंगल भट्टरए डाॅण्
दिनेश सुखनंदन जोशीए मनमोहन मंत्रीए शीतल दिसावलए अमृत जैनए अमित मंत्रीए
प्रवीण मंत्री आदि ने आरती की।

Leave a reply